Bihar DElEd Required Documents | बिहार DElEd ऐडमिशन काउंसलिंग 2022 के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेगा, जानिए पूरी जानकारी

Bihar DElEd Admission Required Documents | बिहार DElEd ऐडमिशन काउंसलिंग 2022 के लिए क्या-क्या Documents लगेगा, जानिए पूरी जानकारी | Bihar DElEd Counselling 2022 for admission 

Bihar DElEd Admission Required Documents : राज्य के सरकारी अथवा गैर सरकारी Bihar DElEd कॉलेजों में नामांकन के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा BSEB DElEd Entrance Exam का आयोजन किया गया है ऐसे में जो सभी अभ्यर्थी DElEd Entrance Exam उत्तीर्ण किए हैं अब नामांकन के लिए आप सभी के पास जरूरी कागजात का होना आवश्यक है। तो ऐसे में Bihar DElEd Admission 2022 के लिए क्या-क्या Documents लगेगा इसकी जानकारी आप सभी को पहले से ही होनी चाहिए जिससे कि Bihar DElEd Admission Counselling के समय किसी भी तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े.

यदि आप भी जानना चाहते हैं कि Bihar DElEd Admission Counselling के समय क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेगा उसके लिए इस पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़िए और समय रहते हुए काउंसलिंग से पहले यह सारे डाक्यूमेंट्स आप सभी तैयार कर सकेंगे। 

Latest Updates: बिहार DElEd Admission 2022 के लिए Counselling के समय क्या-क्या Documents लगेगा, उसकी पूरी सूची नीचे उपलब्ध करवा दिया गया है कृपया DElEd Counselling से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए पोस्ट को अवश्य पढ़े

Bihar DElEd Required Documents | बिहार DElEd ऐडमिशन काउंसलिंग 2022

Bihar DElEd Required Documents

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना
(Bihar School Examination Board, Patna)
Bihar DElEd Counselling 2022
www.bihardeled.com

Name of the Organizing Authority Bihar School Examination Board
Article is About Required Documents for Bihar DElEd Admission 2022
Name of the Examination Diploma in Elementary Education Entrance Examination
Date of the Examination 14th to 20th September 2022
Release of the Answer Key 23rd September 2022
Answer Key Download 23 to 24.09.2022
Bihar DElEd Result Card 3rd week of October 2022
Official website secondary.biharboardonline.com

Bihar DElEd Admission 2022

राज्य के सरकारी और गैर सरकारी बिहार D.El.Ed कॉलेजों में एडमिशन के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया है यह प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित हुई है। इस प्रवेश परीक्षा में 450 अंकों के लिए कुल 150 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गए हैं जिसमें प्रत्येक सही प्रश्न के लिए 3 अंक और एक गलत उत्तर देने पर 1 अंक नेगेटिव निर्धारित किया गया है। जो अभ्यर्थी बिहार डेलेड संयुक्त प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हुए हैं वही अभ्यर्थी डीएलएड कोर्स में एडमिशन के लिए योग्य होंगे.

Bihar DElEd Admission 2022 Counselling

बिहार D.El.Ed ऐडमिशन 2022 के लिए DElEd Entrance Exam में प्राप्त अंक के आधार पर सभी अभ्यर्थियों को कॉलेज आवंटित किए जाएंगे और बिहार DElEd Admission Counselling की प्रक्रिया होनी है। बता दें कि राज्य में पहली बार सरकारी और प्राइवेट बिहार D.El.Ed कॉलेजों में नामांकन के लिए DElEd Entrance Exam का आयोजन किया गया है ऐसे में Bihar DElEd Counselling 2022 में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को कम से कम उत्तीर्ण अंक लाना आवश्यक है यानी बिहार D.El.Ed कोर्स में वही अभ्यर्थी नामांकन ले पाएंगे जो प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण होंगे। 

Bihar DElEd Eligibility Criteria

शक्षणिक योग्यता:-

  • Bihar DElED Admission हेतु सामान्य अभ्यर्थियों की न्यूनतम शैक्षणिक इन्टरमीडिएट/+2 में 50 % अंक के साथ उत्तीर्ण तथा
  • अनु0जाति/जन जाति/अन्य आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 5% की छूट होगी।
  • उर्दू अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योगिता मौलवी होगी 50% अंक तथा निशक्त आवेदकों के लिए 5% छूट मिलेगी.
  • NCTE द्वारा स्वीकृत कुल सीट का 5% निशक्त आवेदक के लिए आरक्षित होगा।
  • उर्दू अध्यापकों के लिए 10% आरक्षित सीट होगी।
  • NCTE द्वारा स्वीकृत कुल सीट का 50% Arts Science commerce के लिए आरक्षित होगा।

Age Limitation

  • Bihar DElED Admission Counselling के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 1 जनवरी 2022 को 17 वर्ष (सभी कोटि के लिए होगी)
  • तथा आयु की अधिकतम सीमा निर्धारित नहीं की गई।

Documents Required for Counselling 2022

बिहार D.El.Ed एडमिशन के लिए Counselling करते समय क्या-क्या Documents लगेगा उसकी सूची नीचे उपलब्ध करवा दी गई है

Bihar deled admission counseling 2022 में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थी को अपना निम्नलिखित डाक्यूमेंट्स मूल प्रमाण पत्र एवं उसकी स्व अभिप्रमाणित छाया प्रति दो अलग-अलग फोल्डर में जमा करना आवश्यक है और Bihar deled counseling के समय मिलान के लिए ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स काउंसलिंग रिर्पोटिंग सेंटर पर साथ लाना आवश्यक है

  1. ऑनलाइन आवेदन की डाउनलोड प्रति एवं आवेदन शुल्क राशि की हार्ड कॉपी की छाया प्रति
  2. जाति प्रमाण पत्र
  3. आवासीय प्रमाण पत्र
  4. चिकित्सा प्रमाण पत्र
  5. शपथ पत्र
  6. पहचान पत्र की छाया प्रति( आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड)
  7. दिव्यांग प्रमाण पत्र
  8. मैट्रिक अंक पत्र
  9. मैट्रिक मूल प्रमाण पत्र
  10. इंटर अंक पत्र
  11. इंटर का मूल प्रमाण पत्र
  12. महाविद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र
  13. चरित्र प्रमाण पत्र
  14. स्नातक अंक पत्र
  15. स्नातक का मूल प्रमाण पत्र
  16. वर्तमान का स्वहस्ताक्षरित छायाचित्र (फोटो) 5 प्रति

Note – Bihar DElEd Counseling 2022 में  सभी प्रमाण पत्र एवं स्व अभिप्रमाणित छाया प्रतियां ऊपर अंकित क्रम में रखकर प्रस्थापित करें

Admission Process

राज्य के सरकारी अथवा गैर सरकारी कॉलेजों में बिहार D.El.Ed ऐडमिशन 2022 के लिए सभी अभ्यर्थियों को प्रवेश परीक्षा में कम से कम पास नंबर लाना जरूरी है. kosi study यदि कोई अभ्यर्थी बिहार D.El.Ed संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2022 में न्यूनतम पास अंक नहीं लाते हैं तो ऐसे सभी अभ्यर्थियों को डीएलएड काउंसलिंग 2022 के लिए कॉलेज आवंटित नहीं किए जाएंगे.

जो अभ्यर्थी बिहार D.El.Ed एंट्रेंस एग्जाम 2022 में फेल कर जाते हैं वैसे सभी उम्मीदवार किसी भी कॉलेजों में नामांकन नहीं ले पाएंगे. इसलिए बिहार D.El.Ed काउंसलिंग 2022 में भाग लेने के लिए सभी अभ्यर्थियों को प्रवेश परीक्षा में कम से कम पास अंक लाना जरूरी है

Bihar DElEd Passing Marks

बिहार D.El.Ed काउंसलिंग 2022 में भाग लेने के लिए सभी अभ्यर्थियों को प्रवेश परीक्षा में कम से कम पास अंक लाना जरूरी है|

Category  Qualifying Percentage Qualifying Marks
Unserved/General 35% 157.5 marks out of 450
SC and ST 30% 135 marks out of 450
BC, EBC, WBC and Divyaang Category 30% 135 marks out of 450

Important Links

Home Page Bihar DElEd
Bihar DElEd Result Result Link
Bihar DElEd Admit Card Click Here 
Bihar DElEd Answer Key 2022 Click Here 
Answer Key Download Link -2 
Bihar DElEd Cut Off  Click Here 
Answer Key Notice Click Here 
Answer Key Objection Click Here 
Admit Card  Click Here 
Updated: October 11, 2022 — 5:11 pm

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *