Bihar DElEd Spot Admission 2022-24 Apply | बिहार DElEd Spot एडमिशन 2022 शुरू, ऐसे करें आवेदन | Bihar DElEd Admission 2022 Last Date | BIhar DElEd Spot Admission Date 2022 | Bihar DElEd official website

Bihar DElEd Spot Admission 2022-24 Apply : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा डीएलएड की प्रशिक्षण सत्र 2022 24 में स्पॉट एडमिशन हेतु कार्यक्रम की तिथि विस्तारित कर दी गई है, अर्थात इससे पहले जारी किए गए नामांकन की schedule में भारी बदलाव किया गया है । हालांकि यह बदलाव छात्र हित में किया गया है ताकि कॉलेज की मनमानी को समाप्त किया जा सके। इस बदलाव के बाद समिति द्वारा अब स्पॉट एडमिशन के लिए नया शेड्यूल जारी किया गया है ।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा राज्य के सरकारी और गैर सरकारी प्रशिक्षण संस्थानों में बिहार D.El.Ed स्पॉट ऐडमिशन 2022 24 के लिए ऑनलाइन आवेदन और नामांकन की तिथि जारी कर दिया है। बता दे कि बिहार डीएलएड स्पॉट ऐडमिशन के लिए दिनांक 28 दिसंबर से 31 दिसंबर 2022 तक Offline आवेदन लिए जाएंगे, इसके बाद बिहार D.El.Ed स्पॉट नामांकन की प्रक्रिया दिनांक 09 January से लेकर 12 January 2023 तक चलेगी. 

यदि आपका भी बिहार D.El.Ed तीसरे चरण की मेरिट लिस्ट तक आपको कोई भी कॉलेज आवंटित नहीं हुआ है या नामांकन नहीं हुआ है तो ऐसे में Bihar DElEd Spot Admission 2022 के तहत ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और मनपसंद कॉलेज में नामांकन ले सकते हैं। इसके लिए इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें

Bihar DElEd Spot Admission 2022-24 Apply | बिहार DElEd Spot एडमिशन 2022 शुरू

Bihar DElEd Spot Admission 2022

 

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना
(Bihar School Examination Board, Patna)
DElEd Spot Admission 2022
www.bihardeled.com

Article Name Bihar DElEd Spot Admission 2022
Name of the Board Bihar Board of Education
Name of the Course Diploma in Elementary Education (D.EI.ED)
Examination level State-level
Academy Yeas Session 2022-24
Duration Of Course 2 Years
Bihar DElEd Spot Admission apply Start Date  28 December 2022
 DElEd Spot Admission apply Last Date  31 December 2022
Official website biharboardonline.com

बिहार DElEd स्पॉट ऐडमिशन 2022 24

ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने बिहार D.El.Ed एडमिशन फॉर्म भरा था और तीसरे चरण की मेरिट लिस्ट तक कोई भी कॉलेज नहीं मिला या नामांकन नहीं हो पाया तो ऐसे में वह सभी अभ्यर्थी बिहार D.El.Ed स्पॉट ऐडमिशन 2022 24 के तहत मनपसंद कॉलेज में नामांकन ले सकते है।

 

इसके तहत योग्य अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से सर्वप्रथम रिक्त सीटों की संख्या का अवलोकन करेंगे इसके बाद बिहार डेलेड स्पॉट एडमिशन के लिए आवेदन करेंगे। जिसके बाद अभ्यर्थी अपना बिहार DElEd स्पॉट ऐडमिशन इंटीमेशन लेटर डाउनलोड कर संबंधित प्रशिक्षण महाविद्यालय में अपना नामांकन दिनांक 28 दिसंबर से लेकर 31 दिसंबर 2022 तक निश्चित रूप से स्पॉट एडमिशन के लिए आवेदन करेंगे। 

Bihar DElEd Spot Admission 2022 Date

Bihar DElEd Spot Admission 2022 के लिए वैसे अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने प्रथम चयन सूची दूसरी चयन सूची अथवा तीसरी चयन सूची में चयन होने के बावजूद नामांकन नहीं लिया था। ऐसे अभ्यर्थियों का अभ्यर्थी तो नामांकन नहीं देने के कारण रद्द कर दिया गया है। छात्र हित को ध्यान में रखते हुए ऐसे अभ्यर्थी को पुनः यदि किसी संस्थान में नामांकन लेना है तो समिति के पोर्टल पर अपना बारकोड रिफरेंस नंबर डालकर स्पॉट एडमिशन के लिए अपना CAF फॉर्म डाउनलोड कर एवं स्पोर्ट इंटीमेशन लेटर डाउनलोड कर नामांकन ले सकेंगे। 

Bihar DElEd Counselling 2022 Schedule

  कार्य        तिथि
अभ्यर्थी द्वारा महाविद्यालय में आवेदन जमा करने की तिथि 28.12.2022
मेधा क्रम में औपबंधिक सूची प्रकाशित करने की तिथि 02.01.2023
औपबंधिक सूची पर अभ्यर्थियों से आपत्ति प्राप्त करने की तिथि 03.01.2023 04.01.2023
प्राप्त आपतियों के निराकारण की तिथि 06.01.2023
प्राप्त आपत्तियों के निराकारण के पश्चात् अंतिम सूची प्रकाशित
करने की तिथि
07.01.2023
अंतिम मेधा सूची के आधार पर नामांकन की तिथि 09.01.2023 से 12.01.2023 तक
नामांकन के पश्चात् समिति के पोर्टल पर अद्यतन करने की तिथि 13.01.2023

बिहार DElEd स्पॉट ऐडमिशन 2022 योग्यता

बिहार डीएलएड स्पॉट एडमिशन कैसे लें

Bihar DElEd Spot Admission 2022 Required Documents

  1. ऑनलाइन आवेदन की डाउनलोड प्रति एवं आवेदन शुल्क राशि की हार्ड कॉपी की छाया प्रति (Not Required)
  2. CAF Application College Choice Payment Receipt
  3. College Allotment Letter
  4. मैट्रिक अंक पत्र
  5. मैट्रिक मूल प्रमाण पत्र
  6. इंटर अंक पत्र
  7. इंटर का मूल प्रमाण पत्र
  8. महाविद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र
  9. चरित्र प्रमाण पत्र
  10. स्नातक अंक पत्र
  11. स्नातक का मूल प्रमाण पत्र
  12. जाति प्रमाण पत्र
  13. आवासीय प्रमाण पत्र
  14. चिकित्सा प्रमाण पत्र
  15. शपथ पत्र
  16. पहचान पत्र की छाया प्रति( आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड)
  17. दिव्यांग प्रमाण पत्र
  18. वर्तमान का स्वहस्ताक्षरित छायाचित्र (फोटो) 5 प्रति

Important Links

प्रयास सफल : DElEd स्पॉट राउंड के तहत 24 दिसंबर से होने वाली नामांकन प्रक्रिया अगले आदेश तक स्थगित की जाती है , कल विस्तृत सूचना जारी होगी।

Home Page Bihar DElEd
Bihar DElEd Vacant Seat Link Active 
Bihar DElEd Spot Admission  Active on 28-12-2022
Download 2nd Cut off Cut Off Pdf
Bihar DElEd Cut Off Link 1  ||  Link 2
Check DElEd Latest Update Click Here 
Official Website Click Here
Join Telegram Group Click Here

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *