Bihar DElEd Fee Refund Online Apply Date |
Bihar DElEd Fee Refund Kab Hoga Entrance Exam 2020-21 :- बिहार DElEd संयुक्त प्रवेश परीक्षा शुल्क वापसी के संबंध में बिहार बोर्ड एक पोर्टल तैयार किए थे जिसमें आवेदन संख्या, रोल नंबर, जन्म तिथि अंकित कर लॉगइन करना होता था. Mandatory Field में अभ्यर्थी के पास रोल नंबर नहीं होने के वजह से लॉगिन नहीं कर पा रहे थे।
फलस्वरुप उक्त Mandatory Field में से रोल नंबर को हटाकर जन्मतिथि भरने का ऑप्शन दे दिया गया है।
अतः सभी अभ्यर्थी अब आवेदन संख्या एवं जन्म तिथि डालकर समिति के वेबसाइट बिहार बोर्ड ऑनलाइन डॉट कॉम पर दिनांक 03 February to 18 February 2022 तक Login कर सकते हैं।
Bihar D.El.Ed JOINT EXAM 2020, PAYMENT REFUND REGISTRATION
Login Panel | |
Application No:* | |
DOB:* | |
Go to Bellow Link |
NOTE:-
1. ENTER YOUR DELED APPLICATION NO.
2. ENTER YOUR DOB (EX:02-JAN-2000).
3. PLEASE ENTER YOUR DETAILS CAREFULLY.USER CAN ENTER THEIR DEATILS ONLY ONCE.
Bihar DElEd Fee Refund Online Apply
Home Page | Bihar DElEd |
Online Apply | Link Activate |
Official Website | Click Here |
DElEd College List | Click Here |
उक्त निर्धारित तिथि के बाद किसी भी माध्यम से परीक्षा शुल्क वापसी के लिए दिए गए आवेदन पर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा विचार नहीं किया जाएगा. विज्ञप्ति संख्या पी.आर.62/2021 के शेष सभी शर्तें यथावत रहेंगे।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने डीएलएड प्रशिक्षण सत्र 2020 22 में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा के नाम पर 1,80,000 छात्रों से लगभग ₹15 करोड़ अभी तक नहीं लौट आए हैं। बिहार बोर्ड ने पिछले सत्र में एडमिशन के लिए अधिसूचना जारी की थी कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजित होगी और इसके नाम पर डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन आवेदन शुल्क के रूप में ₹960 सामान्य वर्ग एवं ₹760 आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों से वसूली की गई थी.