Bihar DElEd Admission 2022 | डीएलएड में नामांकन के लिए इस वर्ष भी नहीं होगी प्रवेश परीक्षा
राज्य के सभी सरकारी अथवा गैर सरकारी DElEd प्रशिक्षण कॉलेजों में प्रशिक्षण सत्र 2022-24 में नामांकन के लिए इस वर्ष भी प्रवेश परीक्षा नहीं हो पाएगी. प्रवेश परीक्षा के आधार पर DElEd में नामांकन की प्रक्रिया को लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इसके संबंध में असमर्थता जाहिर की है। ऐसे में अध्यापक, शिक्षा महाविद्यालय, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान और प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय, प्रखंड अध्यापक शिक्षा संस्थान समेत अन्य कॉलेजों में पूर्व प्रक्रिया के आधार पर ही नामांकन होंगे.
Bihar DElEd Admission 2022 लेने वाले अभ्यर्थियों की मेरिट यानी कि बिहार DElEd फाइनल मेरिट लिस्ट मैट्रिक और इंटर में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी और इसी के आधार पर नामांकन होगा. संस्थान की वेबसाइट से अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. इसने वे अपने विभिन्न शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की सूची अपलोड करेंगे. शोध एवं प्रशिक्षण के निदेशक डॉ विनोद आनंद झा ने कहा कि पूर्व प्रक्रिया के तहत प्रशिक्षण का डीएलएड में नामांकन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होनी है। ऐसे में सभी कॉलेजों को निर्देश दिया गया कि अगर संस्थान की वेबसाइट समाप्त हो गई है तो उसे पुनः एक्टिव किया जाए ताकि Bihar DElEd Online Apply के समय अभ्यर्थियों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो.